समझदार आनलाइन रीडर्स ने न्यूज पोर्टलों में काम करने वालों के लिए मुसीबत बन गए हैं. गलती हुई नहीं कि इधर पाठकों ने झट से स्क्रीनशाट लिया और तुरंत मेल में अटैच करके भड़ास के पास रवाना कर दिया. ऐसे ही एक पाठक ने जिन्होंने पिछले दिनों जागरण व भास्कर की वेबसाइटों पर प्रकाशित गल्तियों की तरफ ध्यान दिलाया और उन खबरों को भड़ास पर प्रकाशित किया गया, आज पत्रिका की गलती लेकर हाजिर हुए हैं.