प्रवीण खारीवाल पीपुल्स समाचार, इंदौर के संपादक

[caption id="attachment_18758" align="alignleft" width="76"]प्रवीण खारीवालप्रवीण खारीवाल[/caption]: जगदीश डाबी, प्रदीप मालवीय और महेश मिश्रा ने भी ज्वाइन किया : इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल को पीपुल्स समाचार, इंदौर का संपादक बना दिया गया है। पीपुल्स समाचार के समूह संपादक अवधेश बजाज ने शुक्रवार को उनकी इस पद पर नियुक्ति की घोषणा की। साथ ही जगदीश डाबी को चीफ सब एडिटर बनाया गया है। उनके साथ प्रदीप मालवीय और महेश मिश्रा ने भी बतौर उप संपादक ज्वाइन कर लिया। खारीवाल इससे पहले राज एक्सप्रेस में संपादक रह चुके हैं।