: टीआरपी में लाइव इंडिया से पिटने के बाद एनडीटीवी इंडिया में मचा हुआ है बवाल : एनडीटीवी इंडिया से ताजी सूचना ये आ रही है कि संजय अहिरवाल ने अपना त्यागपत्र प्रबंधन को सौंप दिया है. संजय के इस्तीफे की खबर बहुत तेजी से एनडीटीवी के लोगों के बीच सरकुलेट हो रही है लेकिन कोई भी एनडीटीवी वाला इस सूचना की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं कर रहा है.
Tag: pranay ray
ये है एनडीटीवी की तरफ से आलोक तोमर व यशवंत सिंह को भेजा गया लीगल नोटिस
एनडीटीवी की तरफ से भड़ास4मीडिया के यशवंत समेत कई लोगों को लीगल नोटिस भेजा गया है. इनमें डेटलाइन इंडिया के आलोक तोमर भी हैं और संडे गार्जियन के एमजे अकबर भी हैं. आलोक तोमर और यशवंत सिंह को एक ही कानूनी नोटिस भेजा गया है. एमजे अकबर को दूसरा कानूनी नोटिस भेजा गया है. इन नोटिसों में संबंधित वेबसाइटों पर प्रकाशित खबरों को गलत बताते हुए बिना शर्त माफी की बात कही गई है और माफीनामें के प्रकाशन को भी कहा गया है. नीचे कानूनी नोटिस का प्रकाशन किया जा रहा.
प्रणय रॉय, आप हमें माफ ही कर दें!
डॉक्टर प्रणय रॉय और उनकी धर्म पत्नी राधिका ने नोटिस भिजवाया है। इनकी कंपनी एनडीटीवी की तरफ से ये नोटिस भिजवाया गया है। एनडीटीवी ने ऐसे कामों के लिए एक भारी भरकम कॉरपोरेट कानूनी कंपनी की सेवाएं ले रखी हैं। एनडीटीवी की ओर से लीगल नोटिस मुझे, यशवंत को, एमजे अकबर को, डेटलाइन इंडिया को, भड़ास4मीडिया को, दी संडे गार्जियन को थमाया गया है, मेल के जरिए भी और डाक से भेजकर भी।
खुद को अर्नब कहे जाने पर प्रणय का अंदाज
[caption id="attachment_15683" align="alignleft"]खुद को अर्नब गोस्वामी कहे जाने पर हंसते प्रणय राय[/caption]एनडीटीवी इंडिया के एक कार्यक्रम में एंकर प्रणय राय को भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने मिस्टर अर्नब गोस्वामी कहा तो प्रणय राय ने किस तरह रिएक्ट किया, इसे देखने का मौका दे रहा है भड़ास4मीडिया। पहले तो प्रणय राय बुदबुदाए, फिर धीरे से मुस्काए, फिर जोर से हंसते हुए अपना सिर अपने सामने के टेबल पर झुका लिया। उसके बाद सिर उठाया और रवि शंकर प्रसाद से मुखातिब होते हुए उन्हें बताया कि अर्नब गोस्वामी को आप अब भी एनडीटीवी इंडिया का हिस्सा समझ रहे हैं। मैं अर्नब नहीं प्रणय राय हूं। बाद में रविशंकर प्रसाद ने गल्ती का एहसास होते ही सारी बोला और थोड़ा झेंपे भी। इस बारे में खबर तो भड़ास4मीडिया पर पहले ही प्रकाशित हो चुकी है लेकिन इस बार हम इस मजेदार वाकये का वीडियो लेकर आए हैं। यह वीडियो यू ट्यूब पर उपलब्ध है। वहीं से साभार लेकर इसे हम यहां प्रकाशित कर रहे हैं।
प्रणय रॉय के शो में अर्नब गोस्वामी का नाम
नेता भी इंसान होते हैं और मानवीय गलतियां उनसे भी हो जाया करती हैं। पर रविशंकर प्रसाद से इस तरह की चूक की अपेक्षा नहीं थी। वो भी प्रणय राय को लेकर। उन्होंने प्रणय राय को अर्नब गोस्वामी बोल दिया। एनडीटीवी के कल रात 9 बजे के प्राइम टाइम शो ‘इंडिया डिसाइड्स’ को प्रणय राय होस्ट कर रहे थे। भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता रवि शंकर प्रसाद इसमें अतिथि के बतौर शामिल हुए। अमेरिका, परमाणु समझौता और भारत को लेकर किए गए एक सवाल का रविशंकर प्रसाद ने जवाब देने के लिए मुंह खोला तो कह बैठे- ”Let me tell you, Arnab Goswami..‘ इतना सुनते ही प्रणय राय ने तुरंत टोका और रविशंकर को दुरुस्त करने की कोशिश की- ‘Arnab Goswami?‘