: घोटाले में भागीदार रहे परवेज अहमद, जयंतो भट्टाचार्या और रितु वर्मा भी प्रेस क्लब से सस्पेंड : प्रेस क्लब आफ इंडिया के महासचिव रहे पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ इन दिनों बेहद मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान जो-जो घपले-घोटाले, गड़बड़ियां की थीं, उसका परिणाम अब सामने आ रहा है. इसी कारण उनके खिलाफ 420, 406 और 120B में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है.
Tag: pushpendra kulshreshtha
बुरी तरह हार गए परवेज और पुष्पेंद्र!
: रामाचंद्रन और संदीप जीते लेकिन औपचारिक घोषणा नहीं : दिल्ली के रायसीना रोड स्थित प्रेस क्लब आफ इंडिया में काउंटिंग जारी है. नतीजे कोर्ट को घोषित करना है सो हार-जीत के बारे में सिर्फ चर्चाएं हो रही हैं. काउंटिंग स्थल से आ रहे लोग नीचे बैठे साथियों-करीबियों-मित्रों को वोटों के बारे में खबर कर …
रामचंद्रन – संदीप हरा सकेंगे परवेज – पुष्पेंद्र को?
प्रेस क्लब ऑफ इंडिया (पीसीआई) में तलवारें तन चुकी हैं. 13 नवंबर, शनिवार को मतदान होना है. कई बार से कई कई लोग पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ को हराने-हटाने में लगे रहते हैं लेकिन पुष्पेंद्र हैं कि अपनी जगह से टस से मस नही होते. इस बार पुष्पेंद्र हटाओ का नारा दिया जा रहा है. परवेज – पुष्पेंद्र के खिलाफ जो पैनल मैदान में है उसमें अध्यक्ष पद के उम्मीदवार टी आर रामचंद्रन (जी फाइल्स) और महासचिव पद के उम्मीदवार संदीप दीक्षित (द हिन्दू) हैं.
पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने महिलाओं से किया दुर्व्यवहार!
महिला संगठन एडवा (All India Democratic Women’s Association) की तरफ से एक विज्ञप्ति आई है. इसमें प्रेस क्लब आफ इंडिया (पीसीआई) के महासचिव पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ के घटिया व्यवहार के बारे में काफी बातें कही गई हैं. विज्ञप्ति के मुताबिक पीसीआई की दो महिला कर्मियों ने, जो एडवा की पदाधिकारी भी हैं, कुलश्रेष्ठ पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है. पूरी प्रेस रिलीज इस प्रकार है- Subject : Objectionable behaviour on the part of the Secretary General, Press Club of India :