वरिष्ठ खेल पत्रकार पद्मपति शर्मा के इन्फोटेंमेन्ट न्यूज चैनल आर-7 का रविवार को वाराणसी से भव्य शुभारंभ हुआ. ‘सच ही मुकाम है’ स्लोगन से अवतरित हुए इस चैनल पर न्यूज एवं व्यूज के अलावा सप्ताह में आठ कार्यक्रमों का प्रसारण भी होगा. पराड़कर स्मृति भवन में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने पद्मपति शर्मा के कार्य की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। यह चैनल ‘आर-7’ इंफोटेंमेंट प्राइवेट लिमिटेड का अंग है।
Tag: r7
पद्मपति शर्मा करेंगे लोकल चैनल आर-7 को हेड
कई अखबारों और चैनलों को अपनी सेवाएं दे चुके वरिष्ठ पत्रकार पद्मपति शर्मा आर-7 नामक एक स्थानीय चैनल ला रहे हैं. वाराणसी से 3 जुलाई को लांच होने वाले इस चैनल को हेड करेंगे. आर-7 इंफोटमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले आ रहा यह चैनल मनोरंजन, समाचार और विश्लेषण के कार्यक्रमों पर केंद्रित होगा. इसको लाने की तैयारी काफी पहले से की जा रही थी.