: टीवी99 में भी तनख्वाह नहीं, कैसे मनेगी दीवाली : पिछले दिनों राजस्थान में एक समाचार पत्र के दैनिक संस्करण का लोकार्पण समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया था. बहुत बड़ी-बड़ी बातें इस अखबार के लिए कही गयी थी. इस समाचारपत्र को लेकर अनुमान लगाए गए थे कि भविष्य में राजस्थान में इस अखबार के जरिये जाट समाज को प्रचारित किया जायेगा.
Tag: rajasthan
इंडिया न्यूज और पी7न्यूज जाएंगे राजस्थान
: पी7न्यूज में जल्द आ रहा है नया चैनल हेड : दो चैनलों ने राजस्थान के लिए रीजनल न्यूज चैनल लांच करने की तैयारी शुरू कर दी है. इंडिया न्यूज की एक उच्च स्तरीय टीम आजकल राजस्थान के दौरे पर है. उधर पी7न्यूज ने राजस्थान के अलावा गुजरात में रीजनल न्यूज चैनल लांच करने के प्रयास तेज कर दिए हैं. पी7न्यूज को इसके लिए लाइसेंस भी मिल चुका है. पी7न्यूज से जुड़े एक उच्च पदस्थ सूत्र ने बताया कि मैनेजमेंट ने इन दो राज्यों में चैनल लांच के लिए प्रयास तेज करने को कह दिया है. इसके लिए एक टीम गठित कर दी गई है.