अजमेर के पूर्व सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के शहर जिला अध्यक्ष रासा सिंह रावत ने अपनी कार्यकारिणी में गैर-कानूनी तरीके से चले रहे एक न्यूज चैनल ‘स्वामी न्यूज’ के संपादक कंवल प्रकाश किशनानी को अपना जिला प्रचार मंत्री बनाया है। दिलचस्प पहलू यह है भाजपा के संविधान में प्रचार मंत्री नामक किसी पद का कोई प्रावधान नहीं है। प्रवक्ता का पद होता है, वही प्रचार का काम देखता है और प्रवक्ता का यह पद वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद यादव को दिया जा चुका है।
Tag: rajendra handa
अशोक गहलोत की बेटी को आठ करोड़ का फ्लैट एक करोड़ में देकर उपकार का बदला चुकाया!
[caption id="attachment_18543" align="alignleft" width="71"]राजेंद्र हाड़ा [/caption]बीते कल यानी शनिवार 16 अप्रैल की रात 9 बजे आईबीएन7 पर एक एक्सक्लूसिव खबर चल रही थी। इतवार 17 अप्रैल की सुबह के राजस्थान पत्रिका, दैनिक भास्कर, टाइम्स ऑफ इंडिया के सारे पृष्ठ पलट डाले। कहीं एक लाइन नहीं छपी थी। बड़ा विस्मय हुआ। फिर न्यूज चैनल देखा आईबीएन7 पर खबर दोहराई जा रही थी, बाकी कहीं यह नजर नहीं आई।