दैनिक भास्कर, बठिंडा से राजेश नेगी ने इस्तीफा दे दिया है. वे भास्कर में स्टाफर थे. उन्होंने अपनी नई पारी अमर उजाला, बठिंडा से ही रिपोर्टर के रूप में शुरू की है. राजेश पिछले डेढ़ साल से भास्कर के साथ जुड़े हुए थे. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दैनिक जागरण, बठिंडा के साथ की थी. अमर उजाला को भी अपनी सेवाएं दीं. जब अमर उजाला ने पंजाब से अपना बोरिया बिस्तर समेट लिया तो ये दैनिक अजीत के साथ जुड़ गए.