नई दिल्ली : राजीव गांधी देश के ऐसे प्रधानमंत्री थे जिन्होंने ”भारत महोत्सव” जैसे आयोजनों से जहां नई पीढ़ी को देश की संस्कृति से जोड़ा वहीं कंप्यूटर और सूचना प्रौद्योगिकी के जरिए उन्हें प्रगति का नया रास्ता भी सुझाया. ये उदगार ”प्रवासी संसार” पत्रिका द्वारा आयोजित ”राजीव गांधी स्मृति संध्या” में सूचना एवं प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने व्यक्त किए. कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली के तीनमूर्ति भवन में जगदीश पीयूष की पुस्तक ”राजीव गांधी के सपनों का भारत” का लोकार्पण करने के लिए किया गया था.