न्यूज रूम में ‘अबे-तबे’ शुरू!

: राजवीर सिंह फिर आए फार्म में : रिटायरमेंट में बचे हैं एक साल : कई लोग नौकरी तलाशने में जुटे : दैनिक जागरण, मेरठ में कुछ समय से साइडलाइन चल रहे बुजुर्ग पत्रकार और डिप्टी न्यूज़ एडीटर राजवीर सिंह फिर सक्रिय हो गए हैं. रिटायरमेंट के ठीक पहले प्रबंधन ने उन्हें खुलकर खेलने का मौका प्रदान कर दिया है. राजवीर सिंह तकरीबन एक साल से संस्थान में किनारे कर दिये गये थे. तब से वह केवल मेरठ में अखबारों की समीक्षा करके अपनी भड़ास निकाल रहे थे. समाचार संपादक विजय त्रिपाठी के आने के बाद से राजवीर सिंह का न्यूज़ रूम में प्रवेश निषेध था.