: आपको पता है कि …लम्हों ने खता की, सदियों ने सजा पाई.. लिखने वाले शायर का नाम? : जब आप सम्मान लेने बुलाए गएं हों तो मौका-ए-वारदात पर पूरे सम्मान के साथ मौजूद रहना चाहिए. किसी को टोकना-टाकना नहीं चाहिए. और, सम्मान पकड़कर प्लास्टिक वाली मुस्कान फेंकते हुए मनेमन मुनक्का मनेमन छुहारा होते हुए अपनी सीट पर लौट आना चाहिए.
Tag: ramakant goswami
पत्रकारों के लिए कल्याणकारी कदम उठाएगी दिल्ली सरकार
: प्रतिनिधिमंडल को उद्योग एवं श्रम मंत्री रमाकांत गोस्वामी ने दिया आश्वासन : दिल्ली सरकार में उद्योग व श्रम मंत्री रमाकांत गोस्वामी ने भरोसा दिया है कि पत्रकारों के लिए कल्याणकारी कदम उठाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के नेतृत्व में उनके मंत्रालय ने पत्रकारों के लिए कल्याणकारी और स्वास्थ्य सेवाओं की पहल की है. उन्होंने बताया कि बुजुर्ग और अनुभवी पत्रकारों के लिए उनका मंत्रालय भी पेंशन के बारे में उन तीन राज्यों की तरह सोच रहा है, जहां पत्रकारों को भविष्य निधि के अलावा पेंशन दी जा रही है.