: एनसीआर की अतिरिक्त जिम्मेदारी मनोज मनु को : सहारा समय एनसीआर हेड राव वीरेंद्र सिंह इस्तीफा देंगे. राव वीरेंद्र सिंह काफी समय से प्रबंधन के निशाने पर थे. इसी क्रम में उनका तबादला बैंगलोर के लिए कर दिया गया. अपने तबादले से नाराज राव वीरेंद्र ने सहारा समय को अलविदा कहने का मन बना लिया. उनकी जगह सहारा समय एनसीआर की अतिरिक्त जिम्मेदारी एमपी-सीजी हेड मनोज मनु को सौंपी गई है.
Tag: rao virendra singh
राजेश कौशिक को यूपी-उत्तराखंड का हेड बनाया गया
सहारा समय न्यूज चैनल से सूचना है कि पिछले दिनों स्टार न्यूज से इस्तीफा देकर सहारा समय के हिस्से बने राजेश कौशिक को उपेंद्र राय ने सहारा समय, यूपी-उत्तराखंड का चैनल हेड बना दिया है. अभी तक चैनल हेड की जिम्मेदारी संभाल रहे राव बीरेंद्र सिंह को सहारा समय, एनसीआर की कमान सौंपी गई है. उधर, मनीषा शेरान का इस्तीफा सहारा समय प्रबंधन ने कुबूल कर लिया है. मनीषा लंबे समय से बतौर एंकर सहारा समय न्यूज चैनल में कार्यरत थीं. उन्होंने सीएनईबी का रुख किया है.