रविकांत मित्तल जाएंगे आजतक, विनोद कापड़ी को लेकर अफवाह

इलेक्ट्रानिक मीडिया में इन दिनों विनोद कापड़ी को लेकर चर्चाओं और अफवाहों का दौर जारी है. कहा जा रहा है कि वे आजतक जा रहे हैं. इसकी चर्चा तब शुरू हुई जब आजतक से कमर वहीद नकवी के रिटायर होने की चर्चाएं शुरू हुईं. पर भड़ास4मीडिया से बातचीत में विनोद कापड़ी ने आजतक जाने की चर्चाओं को अफवाह और निराधार करार दिया. उन्होंने कहा कि न तो मैं इंडिया टीवी छोड़ रहा हूं और न कहीं किसी दूसरे जगह ज्वाइन करने का विचार है.