आरकेबी के पक्ष में आईं चार और चिट्ठियां

राजीव कुंवर बजाज उर्फ आरकेबी, सीईओ, लेमन टीवी के खिलाफ उनके साथ काम कर चुके रवि पारीख ने एक पत्र क्या भड़ास4मीडिया के पास भेजा, पत्र के छपते ही आरकेबी समर्थकों ने आरकेबी को महान बताने के लिए मेल भेजो कंपेन शुरू कर दिया है, और साथ में फोन कर कर के यह कहना कि अभी तक उनका भेजा छपा नहीं. एक पत्र के जवाब में अभी तक दो पत्र छप चुके हैं, Lemon is working smoothly… और लेमन न्यूज़ में सब कुछ ठीक चल रहा है शीर्षकों से.

लेमन की बदहाली कथा

: लेमन न्यूज में न्यूज एडिटर रहे रवि पारीख की जुबानी इस चैनल के अंदर की असली कहानी : स्टाफरों व स्ट्रिंगरों की 50 लाख रुपये से ज्यादा की सेलरी डकार गया है आरकेबी :  अपनी बीवी को 25 लाख रुपये की कार गिफ्ट देकर भूखे कर्मियों के जले पर नमक छिड़का : झूठ बोलने में महाउस्ताद आरकेबी ने स्टाफरों व स्ट्रिंगरों को रुलाया :

लेमन न्‍यूज से एनई रवि पारीख का इस्‍तीफा

[caption id="attachment_19366" align="alignleft" width="94"]रवि रवि पारीख[/caption]: सुमित चौहान की नई पारी : लेमन न्‍यूज से रवि पारीख ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे न्‍यूज एडिटर थे. रवि लेमन के लांचिंग टीम के हिस्‍सा थे. रवि का जाना लेमन के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. फिलहाल वे कुछ दिन आराम करने के मूड में हैं. इसके बाद वे अपने प्रोजेक्‍ट में लगने वाले हैं. संभावना जताई जा रही है कि वे 14 फरवरी तक कुछ नया करेंगे. सूत्रों का कहना है कि वे खुद का अपना अखबार निकालने की तैयारी कर रहे हैं. राष्‍ट्रभूमि के नाम से उन्‍होंने टाइटल भी रजिस्‍टर्ड करा लिया है.