बंद हो गई ‘रवीश की रिपोर्ट’!

[caption id="attachment_20575" align="alignleft" width="94"]बृजेश सिंहबृजेश सिंह[/caption]अब नहीं होगा, नमस्कार मैं रवीश कुमार… पता चला है कि एनडीटीवी ने ‘रवीश की रिपोर्ट’ को बंद करने का फैसला किया है. एनडीटीवी ने मीडिया में वैसी ही छवि बनाई है जैसी टाटा ने व्यापार में. दोनों ने बहुत ही चालाकी से एक खास तरह की प्रो पीपुल छवि गढ़ी. टाटा का मामला लीजिए. वो भी रिलायंस जैसा ही एक कारपोरेट संस्थान है.