रोहित पाण्डेय चले गये

[caption id="attachment_19728" align="alignleft" width="85"]रोहित पांडेयरोहित पांडेय[/caption]बीती रात को दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल में पूर्वांचल के प्रखर युवा पत्रकार रोहित पाण्डेय की मृत्यु हो गयी. उनके जीवन में चालीसवां बसंत आने वाला था. रोहित के दोनों गुर्दे पिछले दो वर्षों से ख़राब हो गए थे. बीमारी में जाने से पहले रोहित गोरखपुर में हिंदुस्तान अखबार से जुड़े थे पर बाद में प्रबंधन ने उनकी सेवाएं लेना बंद कर दिया था.