संजीव श्रीवास्तव व उपेंद्र राय का इस्तीफा, सुमित रॉय का ट्रांसफर

बीबीसी के चर्चित नाम संजीव श्रीवास्तव ने आज बीबीसी को गुडबॉय बोल दिया। उन्होंने अपना इस्तीफा बीबीसी मैनेजमेंट को भेज दिया है। सूत्रों का कहना है कि उनकी सहारा ग्रुप के साथ बातचीत पक्की हो चुकी है और नए साल के पहले या दूसरे दिन वे सहारा मीडिया के सीईओ और एडिटर के रूप में ज्वाइन करेंगे। उधर, स्टार न्यूज के सीनियर एडिटर उपेंद्र राय ने भी आज ही इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों का कहना है कि वे भी सहारा मीडिया में ग्रुप न्यूज एडिटर के रूप में ज्वाइन करेंगे।

सहारा मीडिया ज्वाइन करने वाले हैं उपेंद्र राय!

संजीव श्रीवास्तव के ग्रुप सीईओ और एडिटर इन चीफ बनकर आने के आसार : सुमित राय और संजय ब्रागटा की विदाई जल्द होने की चर्चाएं : सहारा मीडिया को लेकर कयास और चर्चाओं का दौर जारी है। कई तरह की सूचनाएं मिल रही हैं पर किसी की पुष्टि नहीं हो पा रही है। पहली सूचना तो यह है कि बीबीसी के संजीव श्रीवास्तव ग्रुप सीईओ और एडिटर इन चीफ बनकर सहारा में आने वाले हैं। उनके साथ स्टार न्यूज के सीनियर एडिटर उपेंद्र राय ग्रुप न्यूज डायरेक्टर बनकर सहारा आ रहे हैं। उपेंद्र राय पहले भी सहारा में काम कर चुके हैं और प्रबंधन के काफी करीबी माने जाते हैं। उपेंद्र राय के बारे में स्टार से जुड़े कुछ सूत्र दावे के साथ कह रहे हैं कि उन्हें आफर लेटर मिल चुका है, वे जल्द ही सहारा समूह ज्वाइन करने जा रहे हैं।