[caption id="attachment_19559" align="alignleft" width="83"]विभूति[/caption]विभूति नारायण चतुर्वेदी ने सहारा समय न्यूज चैनल के साथ नई पारी शुरू की है. विभूति ने एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के पद पर ज्वाइन किया है. उन्होंने फिलहाल हरियाणा और राजस्थान के चैनल का काम देखने को कहा गया है. सहारा के एनसीआर चैनल को ही एनसीआर, हरियाणा व राजस्थान चैनल में कनवर्ट किया जा रहा है. विभूति इससे पहले इंडिया न्यूज में करीब एक वर्ष तक रहे.
Tag: sahara samay ncr
राजेश कौशिक को यूपी-उत्तराखंड का हेड बनाया गया
सहारा समय न्यूज चैनल से सूचना है कि पिछले दिनों स्टार न्यूज से इस्तीफा देकर सहारा समय के हिस्से बने राजेश कौशिक को उपेंद्र राय ने सहारा समय, यूपी-उत्तराखंड का चैनल हेड बना दिया है. अभी तक चैनल हेड की जिम्मेदारी संभाल रहे राव बीरेंद्र सिंह को सहारा समय, एनसीआर की कमान सौंपी गई है. उधर, मनीषा शेरान का इस्तीफा सहारा समय प्रबंधन ने कुबूल कर लिया है. मनीषा लंबे समय से बतौर एंकर सहारा समय न्यूज चैनल में कार्यरत थीं. उन्होंने सीएनईबी का रुख किया है.