पत्रकार के हमलावर अफसर को सरकार ने प्राइज पोस्टिंग से नवाजा

: बीपी अशोक को बनाया गया मेरठ का एएसपी सिटी : इंडियन ब्राडकास्‍टर्स एसोसियेशन ने पाया था दोषी : मुख्‍यमंत्री मायावती के खासमखास है बीपी अशोक : न जांच, न आरोप पत्र, हफ्ता भर पहले किया बहाल : लखनऊ में इलेक्‍ट्रानिक पत्रकारों पर बर्बर हमला करने वाले लखनऊ के निलम्बित अपर पुलिस अधीक्षक बीपी अशोक को प्रदेश सरकार ने उनकी करतूतों पर उसे क्‍लीनचिट दे दी।