इस टेप में इंडिया टुडे वाले शंकर अय्यर, जो अब इंडिया टुडे में नहीं हैं, और प्रभु चावला, ये भी अब इंडिया टुडे में नहीं रहे, के बारे में राडिया अपने एक इंप्लाई से बात करती है. वह कहती है कि शंकर अय्यर से बात करो. राडिया कहती है कि प्रभु चावला का काल रंजन भट्टाचार्या को गया है कि मुकेश से बात करा दे. राडिया कहती है कि वह प्रभु से बातचीत के पहले जानना चाहती है कि उनके दिमाग में क्या चल रहा है. प्रभु चावला और शंकर अय्यर के नीर राडिया से नजदीकी रिश्ते के सबूत में कई टेप पहले ही जारी हो चुके हैं, इस टेप के जरिए यह जाना जा सकता है कि राडिया किसी चतुर जासूसी एजेंट की भांति हर बड़े परिचित पत्रकार के दिलो दिमाग में चलने वाली चीजों को पहले ही जान लेना चाहती है ताकि उनसे सीधे बात करने के दौरान उन्हें अपने एजेंडे के लिए जल्द से जल्द कनवींस किया जा सके. सुनिए ये फोन टेप.
Tag: shankar ayyar
इंडिया टुडे के मैनेजिंग एडिटर शंकर अय्यर की नीरा राडिया से बातचीत
नीरा राडिया मुंबई और दिल्ली के कई बड़े संपादकों के संपर्क में रहती थी. प्रभु चावला, बरखा दत्त और वीर सांघवी से नीरा राडिया के बातचीत के टेप आप पहले ही सुन चुके हैं. अब आप सुनिए नीरा राडिया से शंकर अय्यर की बातचीत के पांच टेप. जिन दिनों यह बातचीत रिकार्ड की गई, उन दिनों शंकर अय्यर इंडिया टुडे मैग्जीन के मैनेजिंग एडिटर हुआ करते थे. नीरा राडिया और शंकर अय्यर की बातचीत में भी केंद्र में सरकार बनने को लेकर विचार विमर्श किया जा रहा है. राडिया कई चीजें शंकर से पूछती है तो कई चीजें बताती भी है. राडिया के बातचीत के अंदाज से हर बार यही लगता है कि वह इन संपादकों से कुछ जानना चाहती है, बातों बातों में, कुछ नई सूचनाएं हासिल करना चाहती है. शंकर अय्यर और नीरा राडिया के बीच हुई बातचीत सुनने के लिए नीचे दिए गए आडियो प्लेयर पर क्लिक करें…