न्यूज24 की टीम प्रसन्न है. लंबे समय से प्रतीक्षित इनक्रीमेंट-प्रमोशन का दौर शुरू हो चुका है. खबर है कि 25 हजार रुपये और इससे कम सेलरी पाने वालों की सेलरी में 25 से 40 फीसदी तक का इनक्रीमेंट कर दिया गया है. 25 हजार से ज्यादा पाने वालों का पैसा अभी नहीं बढ़ा है लेकिन पद सभी का बढ़ा दिया गया है. एसोसिएट एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर (एईपी) के रूप में कार्यरत अरुण पांडेय, शादाब मुज्तबा, मनीष कुमार को तरक्की देकर एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर (ईपी) बना दिया गया है.