शिव सागर को बचाया नहीं जा सका

[caption id="attachment_16595" align="alignleft"]शिव सागरशिव सागर[/caption]दैनिक जागरण, मेरठ के युवा और प्रतिभाशाली पत्रकार शिव सागर की मौत हो गई। पिछले दिनों मेरठ में दैनिक जागरण आफिस से काम खत्म कर घर जाते वक्त उनकी साइकिल को किसी वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी थी जिससे वे बुरी तरह जख्मी हो गए थे। शुरू में मेरठ में उनका इलाज कराया गया पर शिव सागर की हालत बेहद खराब होते देख डाक्टरों ने दिल्ली ले जाने को कह दिया। उनका दिल्ली में इलाज चल रहा था। कई दिनों तक वेंटिलेटर पर रहे। डाक्टरों ने काफी प्रयास किया। सिर के बुरी तरह कुचल जाने से उनका ब्रेन काफी कुछ नष्ट हो गया था। उनकी चेतना नहीं लौटी। वे होश में नहीं आ पाए।

जीवन-मौत से जूझ रहा एक पत्रकार

[caption id="attachment_16595" align="alignleft"]शिव सागरशिव सागर[/caption]दैनिक जागरण, मेरठ संस्करण में कार्यरत पत्रकार शिव सागर जीवन-मौत से जूझ रहे हैं। 22-23 दिसंबर की रात करीब 12 बजे ड्यूटी से घर लौटते वक्त अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गए। शिव सागर साइकिल पर थे। मेरठ के दिल्ली रोड पर अमर उजाला आफिस से आगे पेट्रोल पंप के सामने किसी अज्ञात वाहन ने शिव सागर की साइकिल में पीछे से टक्कर मार दी।