[caption id="attachment_17998" align="alignleft" width="99"]एस. शिवकुमार[/caption]: ओह, 40 की उम्र में चले गए शिवा! : प्रतिभाशाली फोटोजर्नलिस्ट और ‘बेंगलोर मिरर’ के फोटो एडिटर थे एस. शिवकुमार : 40 की उम्र कोई उम्र नहीं होती. लेकिन कई बार इसी उम्र में अच्छे, प्रतिभाशाली, विचारवान, क्रिएटिव, समझ-सरोकार रखने वाले लोगों को इस दुनिया से चले जाना पड़ता है. जाने कितना कुछ करने की हसरत रखे फोटोजर्नलिस्ट एस. शिवकुमार अचानक चले गए. वे कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. परिवार में बिटिया और पत्नी हैं. इन दिनों वे बेंगलोर मिरर में फोटो एडिटर के पद पर कार्यरत थे.