‘Mrinal ji or Shashi ji are no exceptions’

[caption id="attachment_15094" align="alignleft"]श्रीकांत अस्थानाश्रीकांत अस्थाना[/caption]Dear Yash, I hope the ongoing series on changes in the editorial departments of two mainstream Hindi publications must have attracted newer readers to your already most popular portal on media world. I congratulate you for making sincere efforts on bringing out details that might interest the community. Meanwhile, in between the news items and comments on the issue I found certain issues which I think should be addressed in proper reference. Dear, we all are human beings. None of us is god or demon. Every one of us has a trail of successes and failures. Unfortunately, we in our habit of idolization try make idols of common people. We tend to forget that success and failure are relative terms and a situation being described as success may as well be a failure in other terms.

श्रीकांत अस्थाना समेत चार पत्रकारों को ‘काशी रत्न’

[caption id="attachment_15094" align="alignleft"]श्रीकांत अस्थानाश्रीकांत अस्थाना[/caption]वरिष्ठ पत्रकार श्रीकांत अस्थाना को ‘काशी रत्न’ सम्मान से सम्मानित किया गया है। पत्रकारिता दिवस 30 मई के मौके पर वाराणसी में कमच्छा स्थित चिल्ड्रेन्स एकेडमी में आयोजित सम्मान समारोह में श्रीकांत अस्थान को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। श्रीकांत अस्थाना हिंदी और अंग्रेजी के कई महत्वपूर्ण अखबारों में वरिष्ठ पदों पर काम कर चुके हैं और इन दिनों पत्रकारिता शिक्षण से जुड़े हुए हैं। वे शोभित ग्रुप के विश्वविद्याल के पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष हैं। पिछले कई वर्षों से मेरठ में रह रहे श्रीकांत अस्थाना के अलावा काशी रत्न से सम्मानित होने वाले अन्य पत्रकारों के नाम हैं- स्वर्गीय सुशील त्रिपाठी, अमिताभ भट्टाचार्या और डा. अरविंद सिंह