[caption id="attachment_18969" align="alignleft" width="85"]ब्रिजेंद्र सिंह यादव[/caption]: भ्रष्ट और पैसाखोर आईपीएस अफसरों को सबक सिखाने के लिए लड़ने वाले जांबाज सिपाही ब्रिजेंद्र सिंह यादव से नूतन ठाकुर की बातचीत : अपनी मौज-मस्ती और कल्याण के लिए गरीब व निरीह सिपाहियों से रकम उगाहते हैं आईपीएस अधिकारी : मुलायम सिंह यादव, श्रीराम अरुण, आरपी सिंह समेत कई नेताओं-अफसरों ने ब्रिजेंद्र को धमकाया-ललचाया पर यह शख्स न तो झुका और न डरा : ब्रिजेंद्र सिंह कहते हैं- हमको इन साहब लोगों ने प्यार से रोटी नहीं खाने दी… कोई ना कोई पंगा लगाते रहे… सस्पेंड किया… फिर ट्रांसफर… फिर सस्पेंड… फिर ट्रांसफर… और यह क्रम चलता ही रहा…. अभी हमारी संस्था का जो अध्यक्ष है फतेहपुर का, उसे देर से आने के आरोप में सस्पेंड कर दिया… ये लोग किसी न किसी प्रकार से हम लोगों को शोषण करते रहना चाहते हैं…. :
Tag: sipahi salute
एक सिपाही ने किया अधिकारियों के घोटाले का पर्दाफाश!
[caption id="attachment_18955" align="alignleft" width="88"]बृजेंद्र यादव[/caption]कौन कहता है कि आसमां में सुराख नहीं हो सकता… बस एक पत्थर तबीयत से तो उछालो यारों… ये शायरी की पंक्तियां उन लोगों पर लागू होती है जो किसी भी नामुमकिन चीज को मुमकिन करने का जज्बा दिल में रखे होते हैं। ऐसा ही कुछ गाजीपुर जनपद के एक सिपाही के जज्बे को देख कर लगता है। जिन्होंने देश की कानून व्यवस्था चलाने वाले आईपीएस लोगों द्वारा प्रतिवर्ष किए जाने वाले करोड़ों के घोटाले को हाईकोर्ट व सूचना के अधिकार का प्रयोग करके सबके सामने ला दिया है।