एसएमएस भेजने वाले पत्रकार जायेंगे जेल!

: बाराबंकी में डीएम व एसपी ने ली एसएमएस भेजने वाले पत्रकारों की खबर : मोबाइल के द्वारा एसएमएस से खबर भेजने वाले पत्रकारों की खबर बाराबंकी के जिलाधिकारी ने ली। डीआरडीए कक्ष में उन्‍होंने इन पत्रकारों से उनके बायोडाटा सहित छह बिन्दुओं पर उनसे जवाब भी मांगा। जानकारी के अनुसार जनपद में मोबाइल के माध्यम से समाचार भेजने वाले लगभग एक दर्जन पत्रकार सक्रिय है। जिसमे अधिकांश फर्जी श्रेणी में आते है।