”अमर वार्ता” में अनिल अंबानी ने सुभाष चंद्रा को चूतिया, पागल, इडियट कहा

: कारपोरेट चोरकटई-सिरकटाई, शीर्ष स्तर पर लाबिंग का अदभुत नमूना है यह टेप : अमर टेप कथा के रहस्य जाहिर हो चुके हैं. भड़ास4मीडिया पर सभी 23 टेप जारी किए जा चुके हैं. अब एक-एक टेपों के कंटेंट का विश्लेषण शुरू होगा. फिलहाल हम यहां एक जिस टेप की बात कर रहे हैं, उसमें अमर सिंह और अनिल अंबानी के बीच बातचीत हो रही है. भारत के कम लोगों ने अनिल अंबानी को बोलते हुए सुना होगा. इस टेप में अनिल अंबानी को सुनिए.

जी न्यूज के एमडी बने पुनीत गोयनका

[caption id="attachment_17660" align="alignleft" width="71"]लक्ष्मी गोयललक्ष्मी गोयल[/caption]: लक्ष्मी गोयल का इस्तीफा हुआ मंजूर : नई पीढ़ी के कंधों पर बढ़ी जिम्मेदारी : जी न्यूज को संचालित करने वाली कंपनी जी न्यूज लिमिटेड (जेडएनएल) की तरफ से बांबे स्टाक एक्सचेंज (बीएसई) को सूचित किया गया है कि लक्ष्मी नारायण गोयल का कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर पद से इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है. साथ ही निदेशक मंडल ने उन्हें गैर कार्यकारी निदेशक के दायित्व से भी मुक्त कर दिया है.