लंबे समय से भ्रष्ट पुलिस अफसरों के कारनामों को जगजाहिर करने की गाज पहले ही सिपाही सुबोध यादव के उपर बर्खास्तगी के रूप में गिर चुकी है, लेकिन अभी भी भ्रष्ट पुलिस अफसरों को लगता है कि सुबोध उनकी मुश्किलें बढ़ायेगा। इसीलिए पुलिस के आला अफसरों ने इस बार पुलिस महकमे में कार्यरत सुबोध की पत्नी पर निशाना साधा है। सुबोध की पत्नी का तबादला इटावा से लखनऊ कर दिया गया है।
Tag: subodh yadav
आवाज दबाने की कोशिश : निलंबित सुबोध यादव अब किए जाएंगे बर्खास्त!
हाल के दिनों में उत्तर प्रदेश पुलिस ऐसोसिएशन के नाम से गठित किये गये संगठन ने राज्य के आला पुलिस अफसरों की नाम मे दम कर दिया था। पुलिस के आला अफसरों ने इस संगठन के गठन से पहले ही इस संगठन से जुड़ने जा रहे पुलिस अफसरों पर अनुशासनहीनता के नाम से कार्रवाई करनी शुरू कर दी थी और जैसे ही चंद पुलिसजन संगठन के पदाधिकारी बने तो फिर बड़ी कार्रवाईयों की शुरुआत कर दी गई।