जयपुर में पिंक सिटी प्रेस क्लब की अंदरुनी राजनीति में नया मोड़ तब आ गया जब वरिष्ठ पत्रकार ईशमधु तलवार ने भड़ास4मीडिया के पास एक पत्र भेजकर पिंक सिटी प्रेस क्लब की कार्यप्रणाली के बारे में कई खुलासे किए। ईशमधु को बीते दिनों पिंक सिटी प्रेस क्लब की सदस्यता तीन महीने के लिए खत्म कर दी गई थी। इस मामले की खबर भड़ास4मीडिया पर ईशमधु की सदस्यता खत्म, वीरेंद्र फिर बने अध्यक्ष शीर्षक से प्रकाशित की गई थी। सदस्यता खत्म किए जाने के बाद ईशमधु पिंक सिटी प्रेस क्लब के चुनाव में शामिल नहीं हो सके थे और वीरेंद्र सिंह राठौड़ फिर से अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए गए थे। ईशमधु ने जो पत्र भड़ास4मीडिया के पास भेजा है, उसमें सदस्यता खत्म होने के प्रकरण के बारे में विस्तार से अपना पक्ष रखा है और प्रेस क्लब की कार्यप्रणाली के बारे में काफी कुछ बातें कही हैं।
पत्र उन्होंने एक जगह लिखा है- ”..मेरे जीवन में कभी ऐसा पड़ाव आएगा, मैंने स्वप्न में भी नहीं सोचा था। मैं सचमुच ये सब बातें बहुत व्यथित मन से लिख रहा हूं। मैं तीस साल से पत्रकारिता में हूं। पत्रकारों को गलत के खिलाफ आवाज उठाने वाला माना जाता है और मैं भी पत्रकारिता को उसी रूप में देखता आ रहा हूं। लेकिन मेरे साथ जो हुआ है, वह आश्चर्यजनक है। प्रेस क्लब में एक सच्चाई की तरफ अंगुली उठाने का नतीजा यह है कि मुझे अपमानित किया गया। अब भी पाखण्ड का सहारा लिया जा रहा है। अपने आपको ‘भोला-भाला’ बताने वालों का असली चेहरा देखना हो तो आप एक बार प्रेस क्लब जरूर आइये..”
पूरा पत्र इस प्रकार है-