टीम अन्ना कल मेरठ में थी. यूपी में जनसभाओं के क्रम में ये लोग मेरठ पहुंचे थे. टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसौदिया, किरण बेदी और कुमार विश्वास शुक्रवार को दैनिक जागरण मेरठ के न्यूज़रूम में पहुंचे. वहां इन लोगों ने अखबार के कामकाज को देखा और दैनिक जागरण की टीम से मुलाकात की. इन लोगों का स्वागत दैनिक जागरण के निदेश तरुण गुप्ता ने किया.
Tag: team anna
लखनऊ में अरविंद केजरीवाल पर चप्पल फेंकने वाला युवक जालौन निवासी जितेंद्र पाठक है
फिर हुआ टीम-अण्णा पर हमला। प्रशांत भूषण के बाद अब अरविंद केजरीवाल पर हमला हो गया है। लखनऊ के झूलेलाल पार्क में चल रही एक जनसभा में उन पर चप्पल से हमला हुआ। हमलावर जालौन का निवासी जितेंद्र पाठक है। हमलावर जितेंद्र पाठक को पकड़कर लोगों ने धुना और पुलिस के हवाले कर दिया। अरविंद केजरीवाल लखनऊ में देर शाम एक जनसभा में आये थे।