: रिपोर्टर की कलम से : दहली दिल्ली में क्षत विक्षत है पुलिस : बुधवार सुबह दिल्ली हाईकोर्ट पर बम धमाके की खबर के साथ ही आतंकवाद पर काम करने वाले पुलिस के पुराने घाघ अफसरों को फोन लगाया। पर उनकी प्रतिक्रिया मायूस करने वाली रही। दिल्ली पुलिस अब से पहले कभी इतनी शिथिल और कमजोर नजर नहीं आई।