: आईआईएम नोएडा कैम्पस में होगा आयोजन : आज 19 फरवरी को आईआईएम के फेलो अमिताभ ठाकुर तथा वहाँ के छात्र अमित हरलालका द्वारा लिखी पुस्तक ‘द फ्रेश ब्रू’ का विमोचन आईआईएम, लखनऊ के डायरेक्टर डॉ. देवी सिंह द्वारा किया जाएगा. आईआईएम के नोएडा कैम्पस में शाम चार बजे से पुस्तक विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया है. लगभग डेढ़ घंटे तक होने वाले इस कार्यक्रम में पुस्तक पर परिचर्चा भी आयोजित की गई है.
Tag: the fresh brew
द फ्रेश ब्रू : कहानी अपने चुने रास्तों की
आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर तथा आईआईएम लखनऊ के द्वितीय वर्ष के छात्र अमित हरलालका द्वारा “द फ्रेश ब्रू – क्रोनिकल ऑफ बिजनेस एंड फ्रीडम” नामक पुस्तक लिखी गयी है. एलकेमी पब्लिशर, नयी दिल्ली द्वारा प्रकाशित होने वाली इस पुस्तक में आईआईएम लखनऊ के पच्चीस ऐसे विद्यार्थियों की जीवन गाथा है, जिन्होंने सामान्य जीवन पथ छोड़ कर अपनी मर्जी का कैरियर चुना.