सुधांशु मित्तल ने टीओआई को सबक सिखाया

गलत हेडिंग लगाने का खामियाजा टाइम्स आफ इंडिया को उठाना पड़ा. भाजपा नेता सुधांशु मित्तल टीओआई को ऐसे ही एक प्रकरण में पिछले दिनों कोर्ट में घसीट ले गए. पहले तो न्यायालय ने अंतरिम आदेश जारी कर सुधांशु मित्तल को राहत देते हुए टीओआई से कहा कि अगले आदेश तक सुधांशु से संबंधित कोई खबर टीओआई व टीओआई की वेबसाइट में न प्रकाशित की जाए.

सुशांतो राय को सुब्रत राय बना दिया टीओआई ने

कल टाइम्स आफ इंडिया का फ्रंट पेज देखा. सुब्रत राय जवान दिख रहे थे. टीओआई की कृपा से. दरअसल जिसे सुब्रत राय का पुत्र सुशांतो राय लिखा जाना चाहिए था, उसे टीओआई वालों ने सुब्रत राय लिख डाला. टीओआई की इस गलती पर आप भी नजर डालिए…