इंडिया टीवी वाले के अच्छे दिन चल रहे हैं. इंडिया टीवी का आफिस बदल गया है. यह अभी तक फिल्म सिटी 16-A में था. अब इसका नया पता है बी-38, सेक्टर 85, नोएडा. फिल्म सिटी में जिस आफिस में किराए पर इंडिया टीवी संचालित होता था, उसके मालिक टीवी वाले हैं. रजत शर्मा और पीके तिवारी के बीच इस बिल्डिंग को लेकर कोर्ट व कोर्ट के बाहर लंबा विवाद चला. बाद में दोनों चैनलों के मालिकों में इस आफिस के विवाद पर समझौता हो गया.