भंडारी की यूएनआई से विदाई के बाद यूएनआई की कर्मचारी यूनियन की तरफ से जारी एक पत्र भड़ास4मीडिया को मिला है. इसमें एके भंडारी द्वारा यूएनआईकर्मियों को लिखे आखिरी पत्र को दिया गया है. उससे पहले भंडारी के जाने को लेकर कर्मचारी यूनियन की टिप्पणी, राय है. पहले यूएनआई इंप्लाइज फेडरेशन की तरफ से जारी यूएनआई बुलेटिन देखें, उसके ठीक बाद भंडारी का यूएनआईकर्मियों को लिखे पत्र को बांचें-