देश की प्रतिष्ठित न्यूज एजेंसी यूएनआई राजनीति के अखाड़े में तब्दील है. यूनियन में दो गुट हैं. एक भंडारी समर्थक और एक भंडारी विरोधी. भंडारी विरोधी गुट ने जाने कबसे हवा बांध रखा है कि भंडारी जा रहे हैं, भंडारी जा रहे हैं और फाइनली भंडारी जा रहे हैं. पर भंडारी कहते हैं कि वे कहीं नहीं जा रहे हैं, कुछ लोगों की हल्ला-गुल्ला करने और अफवाह फैलाने की आदत है, और वे पिछले छह महीने से यही सब अफवाह फैला रहे हैं, सो, जान लीजिए कि भंडारी कहीं नहीं जा रहे हैं.
Tag: uni union
यूएनआई यूनियन चुनाव पर सुनवाई 25 तक स्थगित
यूएनआई वर्कर्स यूनियन के चुनाव को गैरकानूनी घोषित करने का अनुरोध करते हुए दायर की गई पूर्व महासचिव राजेश कुमार और अन्य के मामले में पटियाला हाउस की अदालत ने सुनवाई 25 सितम्बर तक के लिए स्थगित कर दी। यह मामला पूर्व महासचिव ने 20 अगस्त को दायर किया था और चुनाव प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की थी। लेकिन अदालत ने चुनाव पर रोक लगाने के बजाए सुनवाई 23 अगस्त तय की थी।
मोहनलाल जोशी बने यूएनआई यूनियन अध्यक्ष
: सभी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित : नयी दिल्ली। यूनाइटेड न्यूज आफ इंडिया (यूएनआई) के कर्मचारियों के संगठन यूएनआई वर्कर्स यूनियन की 2010-11 के लिये नई कार्यकारिणी के चुनाव में मोहन लाल जोशी अध्यक्ष के पद के लिये तथा एके बनर्जी उपाध्यक्ष पद के लिये निर्विरोध निर्वाचित हुए। मुकेश कौशिक महासचिव पद के लिए निर्विरोध चुने गए। यूनियन चुनाव के 21 अगस्त को घोषित परिणाम के अनुसार समरेन्द्र कांत पाठक, स्वराज सर्मा सचिव तथा बिशन सिंह नेगी कोषाध्यक्ष बने हैं। कार्यकारिणी के 12 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये।