मुख्यमंत्री मायावती के इशारे पर प्रो. राय के घर में घुसकर पुलिस ने की गुंडई!

”बसपा सरकार बेलगाम हो गई है. सरकार के इशारे पर काम करने वाली पुलिस निरंकुश हो चुकी है। अपराध और अपराधियों को संरक्षण देने वाली सरकार कानून व्यवस्था को कैसे संभाल सकती है जब वह स्वयं और पुलिस आपराधिक गतिविधियों में लिप्त है। निष्पक्ष पत्रकारिता कर रहे पत्रकारों पर भी बसपा सरकार ने हमला शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री मायावती बौखला गई हैं। डॉ. राय के आवास पर पुलिस की यह हरकत निंदनीय है।” – राजेंद्र चौधरी, प्रवक्ता, सपा, उत्तर प्रदेश

यूपी पुलिस ने आधी रात स्व.प्रो. रामकमल राय के घर का ताला तोड़ा

: साहित्यकार के घर कथित गुंडों की तलाश में सरकारी गुंडई : डीएनए चेयरमैन के पैतृक आवास पर पुलिसिया तांडव : चौरासी वर्षीय बीमार विधवा व बहू से की अभद्रता : राजनीतिक छवि धूमिल करने का प्रयास- उत्पल राय : इलाहाबाद। हमेशा बैकफुट पर रहने वाली, सही को गलत और गलत को सही साबित करने वाली सूबे की पुलिस कब, क्या कर जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता।

वर्दी के नशे पर भारी शराब का नशा

यूपी में इस समय पुलिस की वर्दी का नशा तो हर तरफ देखने को मिल रहा है पर मुगलसराय में नशे में वर्दीधारी देखने को मिल गया. वो भी सरेआम, खुलेआम. शराब के नशे में बेसुध वर्दीधारी को देखकर लोग मजा भी लिए. दरअसल उत्‍तर प्रदेश पुलिस का यह जवान ड्यूटी के दौरान कैदियों को ले जाने आया था. मगर मौका मिलते ही इसने जमकर शराब से अपने गले को तर किया. जब वर्दी के नशे पर शराब का नशा भारी पड़ने लगा तो यह लड़खड़ाते कदमों से मुगलसराय रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया में स्थित हनुमान मंदिर के चतूबरे पर गिर पड़ा.