हसन अली से रिश्ते के आरोप में नपे विजय शंकर पांडेय

: पुणे के घोड़ा व्यापारी हसन अली से कथित संबंधों के कारण विजय शंकर पांडेय से प्रवर्तन निदेशालय करेगा पूछताछ : प्रमुख सचिव सूचना के पद से हटाकर विजय को अब राजस्व परिषद का सदस्य बनाया दिया गया : विजय शंकर पांडेय नप गए. कभी भ्रष्टाचारी आईएएस की शिनाख्त कराने में प्रमुख भूमिका निभाने वाले विजय शंकर पांडेय पर एक बड़े भ्रष्टाचारी से मिलीभगत के आरोप लग रहे हैं.