एनडीटीवी में बदलाव की गड़गड़ाहट, बरखा के दिन लदे!

एनडीटीवी लिमिटेड से कई सूचनाएं आ रही हैं. ये सभी अपुष्ट हैं पर उच्च पदस्थ सूत्रों द्वारा दी गई हैं. एनडीटीवी ग्रुप के अंग्रेजी चैनल एनडीटीवी 24×7 से ग्रुप एडिटर इंग्लिश न्यूज बरखा दत्त का नाता टूट सकता है या बदल सकता है. यह फेरबदल प्रबंधन द्वारा लगभग तय कर लिया गया है लेकिन इसका इंप्लीमेंटेशन धीरे-धीरे या गुपचुप तरीके से किया जाएगा. संभवतः किसी अन्य को ग्रुप एडिटर की जिम्मेदारी दी जाएगी.