कार्तिक शर्मा ने अपने पूर्व सीएफओ से किया समझौता

इंडिया न्यूज चैनल और पिकडली होटल्स ग्रुप के एमडी कार्तिक शर्मा द्वारा अपनी ही कंपनी के पूर्व सीएफओ विक्रम मधोक को धमकी दिए जाने के मामले में ताजी सूचना ये है कि कार्तिक शर्मा के वकील इंद्र सिंह ने उनकी तरफ से विक्रम मधोक को लिखित रूप में दिया है कि विक्रम मधोक का कार्यकाल बेदाग रहा, उनकी तरफ कंपनी का कोई बकाया नहीं है और वह उन्हें या उनके परिवार को कभी कोई नुकसान नहीं पहुंचाएंगे.

कार्तिक शर्मा ने अपने पूर्व सीएफओ को धमकाया

[caption id="attachment_18710" align="alignleft" width="80"]कार्तिक शर्मा : बुरे फंसेकार्तिक शर्मा : बुरे फंसे[/caption]हत्या के मामले में जेल में बंद मनु शर्मा के भाई कार्तिक शर्मा और पिता विनोद शर्मा पर हत्या करने की धमकी देने का आरोप लगा है. यह आरोप किसी और ने नहीं बल्कि उनकी कंपनी के चीफ फाइनेंस आफिसर (सीएफओ) रहे विक्रम मधोक ने लगाया है. विक्रम मधोक ने दिल्ली पुलिस से जान बचाने की गुहार की है. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को भेजे लिखित कंप्लेन में विक्रम मधोक ने कहा है कि कार्तिक शर्मा ने फोन कर धमकाया कि अगर तुमने मेरा कहा नहीं माना तो तुझे काफी नुकसान उठाना पड़ेगा.

इंडिया न्‍यूज से सीएफओ समेत पांच का इस्‍तीफा

इंडिया न्‍यूज से बड़ी खबर आ रही है. एक साथ पांच लोगों ने संस्‍थान को गुड बॉय बोल दिया है. इस्‍तीफा देने वाले मार्केटिग और डिस्‍ट्रीब्‍यूशन विभाग के कर्मचारी हैं. सबसे बड़ा विकेट विक्रम मधोक का गिरा है. विक्रम ने संस्‍थान को नमस्‍ते कर दिया है. विक्रम चैनल में चीफ फाइनेंसियल ऑफिसर तथा गवर्नमेंट एड रिवेन्‍यू हेड थे. डिस्‍ट्रीब्‍यूशन से एक साथ चार लोगों ने चैनल को बॉय बोला है.