स्विस बैंक के पूर्व कर्मचारी रूडोल्फ एल्मर ने खोजी इंटरनेट साइट विकीलीक्स के संपादक जूलियन असांजे को दो हजार ग्राहकों के नाम सौंप दिए हैं. इन लोगों ने अपना अकूत धन स्विस बैंक के खातों में जमा कराए हैं. एल्मर का दावा है कि इसमें अमेरिका, इंग्लैंड सहित कई एशियाई देशों के राजनेताओं और बिजनेसमैन के बारे में सूचनाएं हैं.