जहां से निकाले गए, वहीं पहुंचे विश्वेश्वर

: हिंदुस्तान में वापसी हुई : कानपुर में आरई बन सकते हैं : दैनिक जागरण के राष्ट्रीय संस्करण में कार्यरत विश्वेश्वर कुमार फिर से वापस हिंदुस्तान जा रहे हैं. विश्वेश्वर को संभवतः हिंदुस्तान, कानपुर का रेजीडेंट एडिटर बनाया जाएगा. वैसे, चर्चा अभी यही है कि उन्हें रांची, कानपुर और वाराणसी में से किसी एक जगह पर ज्वाइन करना है. विश्वेश्वर कुमार अगर रांची में जाते हैं तो अशोक पांडेय वापस कानपुर आ जाएंगे. वाराणसी में रवि पंत के इस्तीफे के बाद से स्थानीय संपादक का पद खाली पड़ा है. वहां राजकुमार सिंह समाचार संपादक की हैसियत से यूनिट देख रहे हैं.