जगजीत को ‘मार डालने’ वाला टीवी जर्नलिस्ट सस्पेंड, ब्यूरो चीफ को नोटिस

हाल में ही लांच हुए न्यूज चैनल ‘न्यूज एक्सप्रेस’ की इन दिनों काफी किरकिरी हो रही है. मशहूर गजल गायक जगजीत सिंह के निधन की इस न्यूज चैनल ने परसों झूठी खबर चला दी थी. यह गलत खबर देने वाले न्यूज एक्सप्रेस के मुंबई ब्यूरो के रिपोर्टर नसीम खान को सस्पेंड कर दिया गया है. चर्चा है कि नसीम को बर्खास्त भी किया जा सकता है. मुंबई के ब्यूरो चीफ विवेक अग्रवाल को न्यूज एक्सप्रेस प्रबंधन ने नोटिस जारी किया है.

वरिष्ठ पत्रकार विवेक अग्रवाल न्यूज़ एक्सप्रेस, महाराष्ट्र के स्टेट हेड बनाए गए

जनसत्ता, मुंबई में कार्य कर चुके और इंडिया टीवी में एसआईटी हेड रह चुके वरिष्ठ पत्रकार विवेक अग्रवाल ने न्यूज एक्सप्रेस के साथ नई पारी शुरू की है. उन्हें महाराष्ट्र स्टेट का हेड बनाया गया है. विवेक करीब बीस वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. बारह वर्ष तक उन्होंने प्रिंट मीडिया में काम किया. विवेक मध्य प्रदेश में कई अखबारों से ट्रेनिंग लेकर मुंबई पहुंचे जहां हमारा महानगर में दो वर्ष तक काम किया.