लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार यशा रिज़वी का इंतकाल

यसा रिजवीइरान रेडियो के लिये काम कर रहे यशा रिज़वी का कल रात में अचानक लखनऊ में निधन हो गया. यशा रिज़वी 50 साल के थे. यशा रिज़वी को आज शोककुल दोस्तों और सगे सम्बन्धियों की मौजूदगी मैं लखनऊ की इतिहासिक कर्बला तालकटोरा में सुपुर्द-ए-खाक किया गया. यशा रिज़वी पत्रकारिता के मैदान मैं एक मझे हुए पत्रकार थे और उन्होंने अपने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत फ्री-लान्सिंग से की.