आईआईएमसी में आनंद प्रधान को लेकर इतना बवाल क्यों है?

इन दिनों आईआईएमसी गरमाया हुआ है. नए छात्रों के साथ नए सत्र की शुरुआत भले हो गई हो, पर पुराने कई छात्र बेहद नाराज हैं. आईआईएमसी प्रशासन की हिप्पोक्रेसी का खुलासा करके इन छात्रों ने रख दिया है क्योंकि आईआईएमसी प्रशासन व शिक्षण से जुड़े कुछ लोगों ने कई छात्रों के साथ सौतेला व्यवहार करते हुए अपनी निजी खुन्नस निकालने में लगे थे. तो क्या आईआईएमसी में भी यह सिस्टम हो गया है कि जो मुझे सूट नहीं करेगा, उसे शूट कर दिया जाएगा….??

”आनंद प्रधान के खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को बल मिल रहा है”

: आईआईएमसी ने सभी शिकायतकर्ताओं का फेसबुक अकाउंट ब्लाक किया : पिछले दिनों आईआईएमसी में दाखिले में हुई धांधली को लेकर हुए पर्दाफाश के बाद जिस कम्युनिटी पर छात्रों का जुटान शुरू हुआ था और कई चौंकाने वाले सुबूत धीरे धीरे सामने आ रहे थे, उस कम्युनिटी को कुछ लोगों के लिए ब्लॉक कर दिया गया है. बेशक, आईआईएमसी प्रशासन ने डर कर ही यह कायरतापूर्ण कार्रवाई की है.