डेली न्यूज ऐक्टिविस्ट, लखनऊ से खबर है कि अंकुर सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. वे यहां पर रिपोर्टर के पद पर कार्यरत थे. अंकुर ने अपनी नई पारी हैदराबाद में ईटीवी के साथ शुरू की है. उन्हें यहां पर कॉपी एडिटर बनाया गया है तथा नेशनल डेस्क पर जिम्मेदारी सौंपी गई है.
अंकुर डीएनए से पहले दैनिक जागरण से जुड़े हुए थे. पत्रकारिता के साथ वे फोटोग्राफी में भी माहिर हैं.
दूसरी तरफ अंकुर सिंह के स्थान पर पंकज पांडेय ने डेली न्यूज ऐक्टिविस्ट के साथ अपनी नई पारी शुरू की है. उन्हें यहां रिपोर्टिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वे इसके पहले वॉयस ऑफ मूवमेंट के साथ जुड़े हुए थे. प्रभात रंजन दीन की टीम के आने के बाद इन्होंने इस्तीफा दे दिया था.