दादरी नगर की पूर्ण मार्केट में स्थित एक अखबार के कार्यालय में सेंध लगाकर चोर हजारों रुपये के समान पर हाथ साफ कर दिया. पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर ली है. पुलिस को दी गई तहरीर में कार्यालय प्रभारी रविंद्र सांगवान ने बताया कि गत रात्रि चोरों ने मार्केट के ऊपरी हिस्से में स्थित कार्यालय का ताला तोड़कर वहां से एक कंप्यूटर सेट, एक कैमरा, इंटरनेट डाटा कार्ड व अन्य सामान चुरा लिया. उन्होंने बताया कि चोरों ने कार्यालय के गेट का शीशा व दरवाजा भी तोड़ दिया.
तहरीर के अनुसार शनिवार सुबह एक पड़ोसी दुकानदार ने घटना की सूचना रविंद्र को दी. रविंद्र ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मौके का मुआयना कर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इसके पहले भी यहां पर चोरों ने कई दुकानों को अपना निशाना बना चुके हैं.