अजय द्विवेदी के बारे में खबर है कि उन्होंने साधना में फिर वापसी कर ली है. अजय को एसआईटी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. अजय द्विवेदी दैनिक जागरण, सहारा समय, तहलका, कोबरा पोस्ट, साधना न्यूज और चैनल वन में काम कर चुके हैं. फिलहाल वे चैनल वन के इनपुट हेड के पद से इस्तीफा देकर साधना पहुंचे हैं.
मधुबनी से खबर है कि प्रभारी मनीष कुमार भारतीय का तबादला मोतिहारी कर दिया गया है. उन्हें डिमोशन देकर मधुबनी में कार्यालय सह प्रभारी बनाया गया है. मनीष ने अपना पद संभाल लिया है. मनीष भारतीय पर कुछ आरोप लगे थे, आरोपों को सही पाए जाने पर प्रबंधन ने यह कदम उठाया है.