जी न्यूज के दो संपादकों सुधीर चौधरी और समीर आहलुवालिया की गिरफ्तारी की खबर को तमाम अखबारों ने सिर्फ एक हल्की खबर की तरह प्रकाशित किया वहीं अमर उजाला तथा आज समाज ने इस खबर को अपने फर्स्ट पेज पर प्रकाशित किया. अमर उजाला ने तो सेकेंड लीड के रूप में प्रमुखता से प्रकाशित किया. आज समाज ने भी मेन पेज पर छापा. अमर उजाला शायद बीते दिनों जी समूह से हुए खटपट के चलते खबर को पूरा तानकर छापा है. वहीं आज समाज पर कांग्रेसी मालिक का ठप्पा लगा हुआ है.
हालांकि इसके बावजूद इन अखबारों ने खबर को प्रमुखता दी वो सराहनीय है, अन्यथा अन्य अखबार तो किसी तरह मजबूरी में इन खबरों को निपटा दिया है. आप भी देखें अमर उजाला और आज समाज की खबर.
