उन्नाव से खबर है कि अमर उजाला के ब्यूरोचीफ बिपिन शुक्ला के साथ एक सपा नेता ने हाथापाई की. बताया जा रहा है कि बिपिन ने अमर उजाला में एक खबर प्रकाशित की थी कि सपा जिलाध्यक्ष अनवर अहमद सद पद के प्रत्याशी अरुण शंकर शुक्ला अन्ना को चुनाव लड़ाना नहीं चाहते हैं. इसी मामले में उन्होंने एक खबर यह भी प्रकाशित की कि मुलायम सिंह यादव के साथ मीटिंग में भी उन्होंने यह बात दोहराई है. इस पर सपा अध्यक्ष ने नाराजगी जताई थी.
बताया जा रहा है कि बिपिन बुधवार की दोपहर जिला पंचायत के पास कुछ लोगों से खड़े होकर बात कर रहे थे. इसी दौरान उनकी बात पास खड़े सपा कार्यकर्ता को नागवार गुजरी. इसी को लेकर उसने कुछ कहा, जिसके बाद दोनों लोगों में विवाद हो गया. सपा कार्यकर्ता राज बहादुर ने बिपिन के उपर हाथ छोड़ दिया तथा अपशब्द कहते हुए मारपीटठ कर दी. वहां मौजूद कुछ अन्य लोगों ने बीच बचाव कर मामले को किसी तरह सुलझाया. हालांकि इस बारे में बिपिन शुक्ला का कहना है कि उनके साथ हाथापाई या मारपीट जैसी कोई घटना नहीं हुई. हां खबर को लेकर थोड़ी हॉट टॉक हुई, जिसे लोग बढ़ाचढ़ाकर बता रहे हैं.